कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानी बरतें : मसूद हसन
इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही है सबसे बड़ा हथियार
सैनिटाइजर व साबुन का प्रयोग अवश्य करे
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। शाहगंज नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सभासद और सामाजिक कार्यकर्ता मसूद हसन ने कहा कि कोरोना कोविड से घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ छोटी-छोटी सावधानियों को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए खुद भी सजग रहें, और दूसरे और लोगों को भी सजग रहने के लिए प्रेरित करें।
वह सोमवार को मीडिया के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक कर रहे थे। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील किया कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी बनाए रखते हुए सुरक्षित रहें।
बुखार, जुकाम,और खांसी आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं। वहाँ चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर जांच कराएं। अपने आँख, कान और नाक को छूने से बचें।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री हसन ने आह्वान किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए यह सब बहुत जरूरी है। घर से तभी बाहर निकले जब बेहद ही जरूरी कार्य आ जाए, इस दौरान मास्क लगाते हुए गमछा भी जरूर साथ मे रखें। बाहर से घर आने पर साबुन या सैनिटाइजर का उपयोग करें। अंत में उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों से कोरोना से बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील किया। वैक्सिन ही इस महामारी से बचाने के लिए सबसे बड़ा हथियार है।
0 टिप्पणियाँ