Header Ads Widget

मुहर्रम में कोविड-19 गाइड लाइन का सख्ती से होगा पालन : अंकित कुमार

मुहर्रम में कोविड-19 गाइड लाइन का सख्ती से होगा पालन : अंकित कुमार 

अराजकता फैलाने वालों पर ड्रोन कैमरे से होगी पैनी नजर, शरारती तत्वों को किया जाएगा चिन्हित

अतिसंवेदनशील कस्बा खेतासराय को लेकर जिला प्रशासन हुआ पूरी तरह से अलर्ट
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। जिले के अति असंवेदनशील कस्बा खेतासराय और आसपास के संवेदनशील गांवों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा निर्देश पर एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, डिप्टी एसपी अंकित कुमार के निर्देशन में मंगलवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें मौजूद कमेटी के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और दोनों समुदाय के लोगों से अधिकारियों ने कोरोना कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने कस्बे के सभी नागरिकों को कड़ी हिदायत दिया कि किसी भी तरह की कोई नई परंपरा नहीं कायम होनी  चाहिए। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से खास निगरानी की जाएगी। जो भी अराजक तत्व है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव, चेयरमैन वसीम अहमद, असलम, भाजपा नेता सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, सभासद मनीष गुप्ता, कृष्णा बाबू साहब, शांति भूषण मिश्र, बलिहारी राजभर, एजाज अहमद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ