Header Ads Widget

गरीबों पर अत्याचार कर रही है केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार, फैसल हसन तबरेज

गरीबों पर अत्याचार कर रही है केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार, फैसल हसन तबरेज

पेट्रोल, डीजल ,एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी से हर नागरिक हो गया त्रस्त

मौजूदा सरकार युवाओं को व्हाट्सएप, इंटरनेट के जाल में फंसा रखा है।  

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा अंतर्गत ग्रामसभा मीरगंज में संगठन की  महत्वपूर्ण बैठक अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद अंसारी द्वारा रविवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि मौजूदा समय में बीजेपी सरकार सिर्फ गरीबों पर अत्यचार करते हुए डीज़ल पेट्रोल,एलपीजी गैस,का दाम बढ़ाती हुई चली जा रही है।
सरकार की इस तानाशाही रवैया से प्रदेश का हर नागरिक त्रस्त हो गया है। वह जो भी चंद  पैसे कमाता  है, उससे सिर्फ अपने खाने और परिवार की जीविका चलाने में खत्म कर दे रहा है । बेतहाशा महंगाई के चलते हालत यह हो गई है कि लोगों के पास अब दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।
कांग्रेसी नेता श्री तबरेज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई पूर्व की योजनाओं को भाजपा सरकार खत्म करती जा रही है।  जिधर देखो सरकार के लोग लूट मार में लगे हुए हैं।
युवाओं को व्हाट्सएप और नेट के जाल में फंसा रखा है, ताकि आज के नौजवान  सरकार से रोजगार न मांग लें। 
जिला महासचिव अजय कुमार सोनकर ने पार्टी की विचारधारा से क्षेत्रवासियो को अवगत कराया। 
उक्त ग्रामसभा के निवासी मुकुंदी लाल गौतम ने  अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ  कांग्रेस पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके पहले उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज का स्वागत भव्य रूप में माल्यार्पण करके किया ।
बैठक में हरिशंकर गौतम, अरविंद गौतम, डॉ राजनाथ प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद गौतम, राजेश मास्टर, राजा गौतम, डॉ अशोक कुमार, सूर्यमणि गौतम, जयप्रकाश कोटेदार, अलोक कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ