बीईओ ने मोहल्ला क्लास का किया निरीक्षण, बच्चों को दी शाबाशी, शिक्षकों का जताया आभार
बच्चों ने बाईस व पच्चीस तक का पहाड़ा सुनाया, पांच फलों के नाम भी अंग्रेजी में पूछने पर बताया
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के मुफ्तीगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय तारा(उमरी) के अंतर्गत चल रहे मोहल्ला का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव द्वारा बच्चों से बीस तक पहाड़ा पूछे जाने पर कई बच्चों ने बाईस, व पच्चीस तक का पहाड़ा सुनाया। साथ ही पांच फलों के नाम अंग्रेजी में पूछने पर कई बच्चों ने दस-दस फलों के नाम अंग्रेजी में बताए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शाबासी देते बच्चों से पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो इस पर कक्षा सात की छात्रा रानी और रीत ने जहाँ बड़े होकर अध्यापिका बनने की बात कही।
कक्षा आठ के छात्र अंकित मौर्य ने बड़े होकर डीएम बनने की बात कही। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चे को शाबासी देते हुए
शिक्षकों की लगन शीलता पर उनके प्रति आभार जताया । कहा कि चाहे आपके बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय हों, चाहें हम हों। आपके प्रधानाध्यापक, हम सभी लोग परिषदीय विद्यालयों में ही पढ़ें हैं। इसलिए आप लोग भी एक दिन बड़े होकर अधिकारी अवश्य बनेंगे।
जब तक विद्यालय में कक्षा शुरू नहीं होता तबतक आप प्रतिदिन मोहल्ला क्लास में नियमित आएं और खूब मन लगाकर पढ़िए अपने सपनों को पूरा करिए।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने ग्रामीणों/अभिभावकों से भी संपर्क कर उनसे अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों नाम लिखवाने के लिए प्रेरित करते हुए, कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों की चाहे भौतिक परिवेश हो या गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए योग्य शिक्षकों की उपलब्धता हो इस पर कान्वेंट स्कूल दूर-दूर परिषदीय विद्यालयों के समकक्ष नहीं टिकते हैं।
♦️मोहल्ला क्लास में हर दिन भेजे बच्चों को
जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने अभिभावकों से अपील किया की अपने बच्चों को प्रतिदिन मोहल्ला क्लास में भेजने के लिये प्रेरित करें।
कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की साफ-सफाई खूबसूरत भौतिक परिवेश तथा गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक कार्य के लिए प्रधानाध्यापक राजेश की प्रशंसा किया। साथ में विद्यालय में बन रहे नवीन पुस्कालय कक्ष के लिए अपनी तरफ से कई सुझाव भी दिए।
0 टिप्पणियाँ