उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने राज्यमंत्री से की मुलाकात
राज्यमंत्री मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शाहगंज में बाईपास बनने का दिया आश्वासन
जौनपुर। जिले के शाहगंज नगर के बाहर बाईपास पास बने, इसके लिए शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल की एक टीम ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से निरीक्षण भवन, जौनपुर जाकर भेंट की, ईशान जायसवाल राम ने उनको बाईपास संबंधित सभी जानकारियां दी तथा उनसे अनुरोध किया कि व्यापारी हित और बाजार हित में नगर के बाहर से बाईपास दें जिससे व्यापारी बिना किसी समस्या के अपने व्यापार कर सके । तहसील अध्यक्ष अनिल ने नगर के बाहर सबरहद में बन रहे बिजली विभाग के सब स्टेशन को जल्द से जल्द लोकार्पित करने का अनुरोध किया एवं महामंत्री अर्पित ने मुख्य मार्ग पर अब तक लगे खंभों को हटाने का भी अनुरोध किया।
इन सभी प्रमुख मुद्दों पर मंत्री जी ने गंभीरता से विचार करते हुए सभी विषयों को जल्द से जल्द कराए जाने के लिए हम सभी को आश्वासन दिया, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया आप सभी चिंता ना करें, रोड जब भी बनेगा बाजार के बाहर से बाईपास होगा और किसी भी व्यापारी को कोई परेशान नहीं किया जाएगा ।
जिसमें मुख्यत: तहसील अध्यक्ष अनिल महामंत्री , अर्पित , कोषाध्यक्ष , अरविंद , नगर मंत्री कृष्णकांत सेठ आदि लोग रहे। ये जानकारी मीडिया को ईशान जायसवाल राम मंत्री, उद्योग व्यापार मंडल, शाहगंज ने दी है
0 टिप्पणियाँ