Header Ads Widget

कूबा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा टॉपर बच्चों का किया गया सम्मान...


कूबा इंटरनेशनल स्कूल
 द्वारा टॉपर बच्चों का किया गया 
सम्मान...

"कड़ी मेहनत 
के दम पर ही मुश्किलों पर विजय हासिल कर आगे बढ़ा जा सकता है। परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है और यह कभी भी बेकार नहीं जाती"- मौलाना अबरार अहमद सिद्दीकी(मैनेजर)



शाहगंज,जौनपुर। उसरहटॉ स्थित कूबा इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर मौलाना अबरार अहमद सिद्दीकी व प्रधानाचार्य अनवार  के द्वारा सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को मिठाई व कूबा अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

सीबीएसई 2021 ,10वीं की परीक्षा में आएशा अरशद ने 94% प्राप्त कर अपने विद्यालय को टाप किया। वहीं पर  अशना रहमान ने 93% प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,होजैफा खान ने 91.5% प्राप्त कर तृतीय स्थान व मोहम्मद मोहतिष्म ने 91%प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 

टॉपर बच्चों की श्रेणी में आफसा साबिर,मोहम्मद उमर, आएशा आरिज़ ,माविया,आफरीन बानो, मरियम शम्स ने अपना विशेष स्थान बनाया।


मैनेजर मौलाना अबरार अहमद सिद्दीकी ने मेघावियो को आगे बढने का संदेश दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे विद्यालय परिवार को और सभी छात्रों को बधाई दी और कहां कि हमें लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों ना हो। प्रिंसिपल अनवार अहमद  ने बच्चों के इस अथक परिश्रम कि प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि परिश्रम ही वह कुंजी है जिससे सफलता के प्रत्येक दरवाजे को खोला जा सकता है। उन्होंने सभी शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सब परिश्रम का परिणाम है। टॉपर छात्रों ने विद्यालय और सभी शिक्षकों तथा प्रबंध समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें वे सभी सुविधाएं प्राप्त होती रही जिन्हें उनको आवश्यकता थी ,और सभी शिक्षकों ने समय-समय पर उनका पूरा सहयोग किया ।
प्रधानाचार्य अनवार अहमद ने कहा कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष कूबा इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस लॉकडाउन की दशा में भी विद्यालय के शिक्षकों ने लगन और निष्ठा के साथ बच्चों के लिए समर्पण भाव से परिश्रम किया और उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया।
    इस अवसर पर मोहम्मद आतिफ , मोहम्मद सद्दाम,नरेंद्र कुमार प्रसाद ,संजय कुमार,मौलाना मज़हर,मोहम्मद अंसार,गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ