मसऊद मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
देश के क्रांतिकारियों का सपना था कि देश में समानता व समरसता का भाव हो-- प्रिंसिपल तुफानी खाँन
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत। मोहल्ला सिपाह स्थित मसऊद मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल तुफानी खाँन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर प्रिंसिपल तुफानी खाँन नें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है बल्कि यह इस देश की एकता और अखण्डता को दिखाता है। यह राष्ट्रीय पर्व लोगों के हृदय में देश भक्ति का भाव, उत्साह,स्वाभिमान, पारस्परिक सहयोग व भाईचारे की भावनाएं जगाता है तथा कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों का सपना था कि देश में समानता व समरसता का भाव हो। लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी समाज में यह भाव दिखाई नहीं दे रहा है। इसके लिए हमें मिल-जुल कर प्रयास करने की आवश्यक्ता है। इस अवसर इकबाल अहमद, शोभनाथ यादव,अनीष प्रजापती, रुमाना खातून,नाहिद बानों,पिंकी जायसवाल, शिक्षकगण उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मोहल्ला सिपाह के पूर्व सभासद व केराकत व्यापार मण्डल के संगठनमंत्री एवं पत्रकार मोहम्मद असलम खाँन नें कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे देश के अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने संघर्ष किया था। यह पर्व सदैव हमें उनके बलिदान व त्याग की याद दिलाता है। इस अवसर पर पत्रकार खालिद खाँन, तौहीद खाँन, तौकीर खाँन, साजिद अन्सारी, उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ