Header Ads Widget

अंतर जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफास,

अंतर जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफास, 


वाहन चोरी के गिरोह में सिंचाई विभाग का कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जफराबाद थाने की पुलिस ने सोमवार को  अतंर जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद किया  है। इस गिरोह का सरगना स्वप्लीन कुमार सिंचाई विभाग का कर्मचारी है। वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीबी हास्पिटल के पास गंगापट्टी का निवासी है। 
पुलिस के अनुसार मुखवीर ने सूचना दिया कि तीन व्यक्ति दो चोरी के मोटर साइकिल से कल्याणपुर की तरफ से आ रहे है अगर जल्दि किया जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर विश्वास कर लाडनपुर बाई पास तिराहे के अगल बगल छिपकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर मे काफी तेज गति से दो मो0सा0 आती दिखाई दी कि तिराहे के पास आने पर हम पुलिस वाले अचानक रोड पर आकर दोनो मोटर साइकिल सवारो को घेर कर पकड़ लिया।
 पकड़े गये .व्यक्तियो ने अपना नाम 1. मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 मुरलीधर निवासी टी0वी0 अस्पताल के पास गंगा पट्टी थाना लाईन बाजार,  2. गुड्डू उर्फ दिनेश राम उम्र 32 वर्ष पुत्र जनार्दन राम ग्राम सखोई थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 3. शिवशंकर राम उम्र 30 वर्ष पुत्र रामजीयावन ग्राम सुल्तानपुर दरवेश अली थाना लाईन बाजार जि0 जौनपुर बताया। अभियुक्तगण के निशादेही पर मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार के घर T.V. HOSPITAL के पास गंगापट्टी थाना क्षेत्र लाईन बाजार पहुच कर गेट के अन्दर प्रवेश कर बरामदे मे पहुचा गया तो 03 अदद मोटर साइकिल जिसे बोरा से ढक कर छिपाया गया बरामद हुयी बरामद व सीज वाहनो को कब्जा पुलिस मे लेकर गिर0शुदा अभियुक्तगण को थाना स्थानीय लाकर मु0अ0सं0-109/2021 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ