Header Ads Widget

पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला मैनुद्दीनपुर में कवरेज़ करने गए पत्रकार के साथ बदसुलूकी का

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से खेतासराय पुलिस को आ गया पसीना

खेतासराय(जौनपुर)21 अगस्त
               बीते तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव में अनुसूचित जातियों के बीच हुए संघर्ष की ख़बर का कवरेज़ करने गए मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता करने के मामले में उच्चधिकारियों के हस्तक्षेप से आरोपित को शनिवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।सम्बंधित धारा में आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।मनबढ़ की गिरफ्तारी से खेतासराय पुलिस ने राहत की सांस ली।
            मालूम होकि उक्त गांव में  अनुसूचित जातियों के बीच जमीन के विवाद को लेकर संघर्ष हो गया था।जानकारी मिलने पर कवरेज़ करने गए पत्रकार राकेश शर्मा को मनबढ़ अजीत ने न सिर्फ संकलन करने से रोका बल्कि अभद्रता करते हुए मोबाइल भी छीन ने का प्रयास किया।सूचना देने के बाद भी खेतासराय पुलिस ने कोई गम्भीरता नही दिखयी।जोनल एडीजी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने धारा 352,506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव को सौंपी गई।आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गया था।तीसरे दिन आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर शाहगंज एसडीम कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उसे जमानत मिल गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ