Header Ads Widget

आज़मगढ़ के भोजपुरी गायक संदीप यादव का गीत सोशल मीडिया पर वायरल...


आज़मगढ़ 
के भोजपुरी गायक संदीप यादव का गीत सोशल 
मीडिया पर वायरल...


'कान्हा बोला
 ई का कइला' गीत  सोशल मीडिया पर मचाया रहा धमाल

'तोहार दिल 
ह की पत्थर' धमाकेदार संगीत सोशल मीडिया पर खूब हुआ था
 वायरल


आज़मगढ़ग्लैमर व बॉलीवुड की दुनिया मे अनेको चमकते सितारे  आज़मगढ़ की सरजमीं से निकले है।आज हम आपको एक ऐसे ही उभरते भोजपुरी व संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह बनने का ख्वाब लिए हुए एक युवा कलाकार से रूबरू करवाने जा रहे है।जो अपनी मेहनत के बल पर बुलंदियों को छूना चाहता है। 


हम बात कर रहे है।आज़मगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र दरियापुर के रहने वाले संदीप यादव की,जो इस समय काफी सुर्खियों में है।इनका संगीत दिल्ली की डि-स्टार फिल्म्स कंपनी ने अपने स्टूडियो से जारी किया है।जो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।और खूब सुर्खियां बटोर रहा है।पूर्व में गाया गया इनका 'तोहार दिल ह की पत्थर' से काफी पहचान मिली थी।
एक इंटरव्यू में संदीप यादव ने बताता की मैं एक किसान परिवार से हु,और मेरे पिता आनंद प्रताप यादव खेतीबाड़ी का काम करते है।एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने आने वाले समय मे 'गोरिया बंगाल वाली' शानदार संगीत देखने को मिलेगा। और कहा कि जैसे और भी कलाकारों को दुलार प्यार मिलता है।वैसे मुझे भी समस्त भाई बहनों  और पृरी जनता से दुलार प्यार मिलता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ