Header Ads Widget

बाईपास को लेकर राज्यमंत्री से मिले व्यापार प्रतिनिधिमंडल

बाईपास को लेकर राज्यमंत्री से मिले व्यापार प्रतिनिधिमंडल

जौनपुर से अकबरपुर तक फोरलेन की मिल चुकी है स्वीकृति

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)।  विंध्याचल वाया भदोही-जौनपुर से अकबरपुर तक फोरलेन की स्वीकृति मिलने से कस्बे को लोग संशय में है रोड बनने से कस्बे का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की टीम सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर खेतासराय में बाईपास की मांग उठाई।ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपनी मांग से अवगत कराया।
      व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि एनएच का स्वागत है लेकिन इसे कस्बे से कदापि न निकाला जाए।वरना कस्बे की मार्केट की अस्तित्व का अलावा दुकानदारों की रोजी रोटी छीन जाएगी।
राज्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि खेतासराय में बाईपास जरूर बनेगा।आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है।उन्होंने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नगर पंचायत से ज्यादा मेरे द्वारा विकास कार्य कराए गए है।इतिहास है जब जब बीजेपी सरकार बनी तो खेतासराय को हमेशा तरज़ीह दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, जगदम्बा पांडेय, धर्मेन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ