सपा के साइकिल यात्रा में आरिफ हबीब ने भरी हुंकार
आजम खान को रिहा करो के लगाए गये नारे
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी साइकिल यात्रा आरिफ हबीब के नेतृत्व में सदर विधानसभा में निकाली गई ।
यात्रा के दौरान आरिफ हबीब ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में एक ऐसी सरकार है जो जनविरोधी है रोजगार विरोधी है।
महिला विरोधी है, अधिवक्ता, छात्र,व्यापारी एवं किसान विरोधी है जो पूंजी पतियों की सरकार है। पूरे देश के संसाधनों को मोदी ने बेंच दिया हैं। हबीब ने कहां की हमारे नेता आजम खान को अकारण ही जेल में डालकर सरकारी उत्पीड़न किया जा रहा है । उनके साथ एक आम कैदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
आज तक जितना भी विकास कार्य हुआ है वह समाजवादी सरकार और अखिलेश यादव के नेतृत्व में किया गया कार्य है।
उसी का फीता योगी और मोदी जी काट रहे हैं, ऐसे में जनता महंगाई से बेरोजगारी से अपराध से पीड़ित हो चुकी है, और हर तरफ जनता अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है । हम जनसैलाब लेकर के निकले हैं साइकिल यात्रा के माध्यम से जनता को बताना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं और आने वाला जो चुनाव है 2022 का उसमें अखिलेश यादव की सरकार बनाएंगे।
इस अवसर पर साजिद अलीम सभासद, अजीज फरीदी, मुन्ना राइन, ताज मोहम्मद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तुफान रहेगा, कमालुद्दीन अन्सारी
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री छोटे लोहिया पं०जनेश्र्वर मिश्रा के जयंती मौके पर आज नगर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किसान विरोधी बिल, भ्रष्टाचार, मंहगाई के विरोध में साइकिल यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी के नेतृत्व में नगर में विशाल साइकिल यात्रा निकाली गई । इसमें अनवारूल हक़ गुडडू, लाल मो० राईनी, पूनम मौर्या मो० तौफीक, अनिल यादव, दीपक जयसवाल, शकील मंसूरी नगर सचिव, अन्सार इदरीसी,धर्मेन्द्र सोनकर, ताज मो०, मुकेश यादव, असलम मंसूरी,निहाल निषाद, इरफान मंसूरी,आदि लोगों ने साइकिल यात्रा के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया ।
प्रदेश में ठप हो गया विकास कार्य, मंसूरी
जौनपुर। मरकाजी सीरत कमेटी के पूर्व खजांची समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील मंसूरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली । इस दौरान कार्यकर्ता प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किये।
कलेक्ट्रेट तिराहा से लेकर गुलाबी देवी स्कूल सिद्धिकपुर तक साइकिल चलाई गई। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
0 टिप्पणियाँ