हल्की बारिस से सड़क के गड्ढों में जलजमाव
आवागमन बाधित
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत । गड्ढा युक्त सड़क में धान रोपाई कर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन वर्तमान में केराकत- चंदावक मार्ग स्थित सरायवीरू चौराहे के पास गड्ढों की भरमार सी हो गई है जहां सड़क तो कहीं नजर ही नहीं आती केवल नजर आते हैं तो गड्ढे। सड़क से यात्रियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लोग गिरते पड़ते सफर कर रहे हैं। सड़क की दुर्दशा देखते हुए कांग्रेसियों ने यह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व लालता चौधरी मण्डल अध्यक्ष केराकत,सन्चालन आजाद कुरैशी नगर अध्यक्ष केराकत व खुर्शिद आलम खाँन नें किया।इस अवसर पर तबरेज आलम, जानेंआलम खाँन, दीपक साहू , रामसमूझ निषाद, गुड्डू अन्सारी, साहिद अन्सारी, इरफान खाँन, दीपक साहू, आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ