Header Ads Widget

गैंगेस्टर का आरोपित गांजे के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर का आरोपित गांजे के साथ गिरफ्तार

जनपद के कई थानों में दर्ज है अपराधिक संगीन मुकदमा

काफ़ी दिनों से फ़रार बदमाश की पुलिस कर रही थी तलाश

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)03 सितंबर
              स्थानीय पुलिस ने गैंगेस्टर सहित कई संगीन अपराध में फ़रार बदमाश को शुक्रवार की सुबह लखमापुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।उसके पास एक किलो ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है।आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में दोपहर चालान न्यायालय भेज दिया।
           अपराध और अपराधियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार और डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार के निर्देशन में खेतासराय पुलिस पेट्रोलिंग पर थी।
एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह,कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, दिनेश सरोज और अमरनाथ यादव के साथ लखमापुर निरंकारी भवन के पास वाहन प्रातः 6:45 पर वाहन चेकिंग कर रहा था।तभी एक संदिग्ध दिखाई दिया तलाशी लेने पर उसके पास 1किलो ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।अपना नाम मसरूर उर्फ मारूफ़ पुत्र महफ़ूज निवासी लखमापुर बताया।आरोपित का हिस्ट्रीशीट तलाशा तो कई थानों का वांछित निकला।गैंगेस्टर,चोरी,पशुक्रूरता सहित कई संगीन मामले में आधा दर्जन थानों में 9 मामले दर्ज है।उक्त बदमाश की गिरफ्तारी जिले भर की पुलिस ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ