Header Ads Widget

जानलेवा हो सकता है कदम लौह पुलिया के सामने बना गड्ढ़ा

जानलेवा हो सकता है कदम लौह पुलिया के सामने बना गड्ढ़ा

फोटो कैप्शन - तवक्कलपुर नगरा में स्थित कदम लौह पुलिया के सामने गड्ढ़ा

> दर्जनों गांवों के लोगों को जोड़ती है पुलिया
> बनने के बाद से नहीं हुई मरम्मत
> जान जोखिम में डालकर नहर पार करते हैं लोग
✍️अज़ीम अहमद खान

सूरापुर/ सुलतानपुर:-
 जनपद मुख्यालय से पचास किलोमीटर पूरब कादीपुर तहसील क्षेत्र के तवक्कलपुर नगरा में स्थित शारदा सहायक खण्ड 16 नहर पर बनी कदम लौह पुलिया के सामने गड्ढ़ा हो जाने से आने जाने वालों के लिए जानलेवा हो सकती है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से पत्र के माध्यम से अवगत कराकर बनवाने की मांग की। ग्राम प्रधान रंजना श्रीवास्तव सहित लोगों ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले बनी इस पुलिया से महमूदपुर,कमरांवां,कलिकापुर,मगरावां, शेषपुर व तवक्कलपुर नगरा, सूरापुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों का बराबर आना जाना होता है। पुलिया निर्माण होने के बाद से कभी भी रंग रोगन और मरम्मत नहीं की गई। इसी पुलिया के माध्यम से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे, खेती-बाड़ी करने वाले किसान व महिलाएं इसका उपयोग इस पार से उस पार जाने के लिए करती हैं। विगत कई महीनों से पुलिया के सामने बड़ा गड्ढ़ा हो जाने से बच्चों सहित लोगों को गिरने का खतरा हमेशा बना हुआ है। जो कि जानलेवा हो सकता है। ग्राम प्रधान रंजना श्रीवास्तव के साथ प्रभाकर वर्मा, रामजीत मौर्या, विनय कुमार,बृजकुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, चेतन, सन्तराम मौर्या, अखिलेश, आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ