Header Ads Widget

तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

चालक ट्रक समेत भागने में रहा कामयाब

पुलिस ने लोगों समझा बुझाकर सड़क से हटाया

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)12 सिंतबर
              स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा बाज़ार के समीप शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर रविवार  की शाम घर लौट रहे बाइक सवार को रौंद दिया जिस से मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।चालक ट्रक समेत भागने में सफल रहा।थोड़ी देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग ठप रहा।
            खेतासराय कस्बे के जोगियाना मुहल्ला निवासी ईशा पुत्र मुशा 21 वर्ष आसपास गांवों में कबाड़ी का क्रय विक्रय का कार्य करता है।रविवार की शाम 7:30 बजे शाहगंज-जौनपुर मार्ग से अपनी बाइक से खेतासराय लौट रहा था।मनेछा बाज़ार के समीप पहुँचा था कि जौनपुर की तरफ़ से तेज़ रफ़्तार ट्रक के चपेट में आ गया।जिस से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई,चालक ट्रक समेत भागने में कामयाब रहा।सूचना मिलते ही वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई।खेतासराय पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।लोगों को समझा बुझाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया।ख़बर पाकर पहुँचे परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ