आरक्षण को खत्म करने पर तुली है केंद्र की भाजपा सरकार, संजय विद्यार्थी
भाजपा के बहकावे में नहीं आएंगे पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोग
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जौनपुर कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी सविता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नाई समाज मुख्य भूमिका अदा करेगा। शासन सत्ता की चाभी उसे ही दी जाएगी, जो अपने समाज के हित के बारे में सोचेगा।
वह गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे।
पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जातियों को झूठे आश्वासन देकर भाजपा सरकार अब फिर उन्हे लुभाने में जुटी हुई हैं। मगर इस बार पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जातियों के लोग उनके लुभावने वायदों में आने वाली नहीं है ।
कहा कि इस समय केन्द्र व प्रदेश की सरकार पिछड़ों के हक पर डाका डाल रही हैं। अगर समय रहते पिछड़े एवं अति पिछड़े लोग नहीं चेतते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब उन्हें आरक्षण समेत अपने अन्य अधिकारों से हाथ धोना पड़ेगा।
मुख्य अतिथि संजय विद्यार्थी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश का विकास नहीं विनाश किया है। चारों तरफ गुण्डा राज, भ्रष्टाचार का मकड़जाल फैला हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार ने खुद कोई विकास न करके अखिलेश यादव के विकास कार्यों का नाम बदल कर जनता को गुमराह करने में जुटे हैं।
इस समय प्रदेश का हर युवा, महिला, किसान, मजदूर एवं बेरोजगार अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बना कर प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने का संकल्प ले चुका है।
जिससे यह तय है कि 2022 में अखिलेश यादव हीं मुख्यमंत्री बनेंगे।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, ननकू यादव, महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, पूनम मौर्या,बी के शर्मा, डां विनोद शर्मा,गजराज यादव, नागेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, गुड्डू शर्मा, राकेश शर्मा,देवन्द शर्मा, सचिन शर्मा, अजय शर्मा, अनील शर्मा, विकास शर्मा , निलेश शर्मा, शेखू खाँ, अजीत फरीदी आदि मौजूद रहे।
इसके पहले उपस्थित जनों ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, राय साहब के निधन हो जाने के कारण 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ