Header Ads Widget

डेंगू के प्रकोप को लेकर गंभीर नहीं है स्वास्थ्य महकमा

डेंगू के प्रकोप को लेकर गंभीर नहीं है स्वास्थ्य महकमा

नगर पंचायत खेतासराय के कई मोहल्ले में अभी तक नहीं हुआ  छिड़काव


दवाओं के छिड़काव के नाम पर गांवों में हो रही है कागजी खानापूर्ति 

✍️मोहम्मद अरशद/भानु प्रताप सिंह

खेतासराय। डेंगू बुखार के बढ़ते प्रकोप को लेकर जहां प्रदेश शासन अलर्ट की मुद्रा में है।  वहीं शाहगंज तहसील का स्वास्थ्य महकमा आज भी बेफिक्र की मुद्रा में चैन की नींद सो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के अधिकारी कर्मचारी से लेकर नगर पंचायत खेतासराय के अधिकारी भी सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ाने  में लगे हुए हैं।
अस्पतालो में बुखार से पीड़ितों की लाइने बढ़ती जारही है! लोग डेंगू बुखार को लेकर खासे चिंतित हो गए हैं लेकिन मच्छरो और डेंगू से बचाव के लिए दवा का अब तक छिड़काव  नहीं किया गया। 
नगर पंचायत खेतासराय में कहने के लिए सैनिटाइजर करने  का कार्य किया जा रहा है इसके लिए टैंकर से दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई ।  लेकिन नगर के घनी आबादी वाले मोहल्ले और गलियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूरत के अनुरूप नहीं हो पा रहा। 
यही कारण है कि मच्छरों का झुंड शाम होते ही घनी आबादी में दिखाई देने लगता है।
जबकि  कस्बे के कुछ चुनिंदा वीआईपी स्थानों पर सैनिटाइजर  का कार्य भी अधिक किया  जा रहा है।
सोंधी शाहगंज विकास खंड के भुड़कुड़हाँ, मवई, सन्दहाँ, मनैछा, गुरैनी, लपरी, गोरारी खलीलपुर,   कलापुर, शेखपुर मंसूर अली, जमदहा, पोरई खुद ,अब्बोपुर, शाहापुर समेत कई ग्रामों मे मच्छरों के प्रकोप को लेकर स्थिति भयावह है। अब तक उक्त ग्रामों मे स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों की तरफ से मच्छरों से बचाव के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। 
शाहगंज ब्लाक के ग्रामीण अंचलों में डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। तमाम लोग जिले के निजी अस्पताल में अपना उपचार कर रहे हैं,  लेकिन स्वास्थ्य महकमा मामले पर लीपापोती में लगा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ