Header Ads Widget

पूर्व विधायक के पैतृक आवास पर नौकर ने लगाई फाँसी

पूर्व विधायक के पैतृक आवास पर नौकर ने लगाई फाँसी

पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेजा

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)12 सिंतबर
               स्थानीय थाना क्षेत्र के  पाराकमाल गांव में पूर्व विधायक नदीम जावेद के गृह आवास पर उनके नौकरने ने रविवार को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।मौत का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
              बताया जाता है कि नदीम जावेद के आवास पर उन्हीं के गांव निवासी ओमकार रजभर पुत्र बेचन 40 वर्ष करीब 18 साल से उनके नए और पुराने आवास पर सफाई का कार्य करता था।रविवार को रोज की भांति सुबह विधायक के पड़ोसियों को दूध देने के बाद पुराने घर मे सफाई करने के लिए चला गया।काफ़ी देर बाद बाहर न आने पर लोग अन्दर गए तो ओमकार रस्सी के सहारे पँखे में लटकता मिला।घर मे रह रही विधायक की दादी दो दिन पहले शहर आवास पर चली गई थी।वह अकेला वही पर रहता था।सूचना पाकर पहुँचे एसएचओ राजेश कुमार यादव ने शव को पँखे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक के चार बच्चे शैलेश 19 वर्ष,नीतीश 14वर्ष, सन्ध्या 16 वर्ष और मिथलेश अनाथ हो गए।पत्नी मनभवती का आँसू नही थम रहा है।घर मे कोहराम मचा गया,हर कोई स्तब्ध था।पूर्व विधायक ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिवंगत के परिजनों के साथ हमेशा खड़ा हूँ।
एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक कई माह से डिप्रेशन में चल रहा था।उसका चिकित्सकों के यहाँ इलाज भी चल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ