Header Ads Widget

बसपा पार्टी नहीं बल्कि पैसा वसूलने वाली एक दुकान बन गई है, इंद्रजीत सरोज

बसपा पार्टी नहीं बल्कि पैसा वसूलने वाली एक दुकान बन गई है, इंद्रजीत सरोज

दावा,  2022 में बनेगी यूपी में अखिलेश यादव की सरकार

जनादेश यात्रा का जौनपुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार किया स्वागत
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज   का जनादेश यात्रा जौनपुर पहुंच कर हिन्दी भवन में  सभा के रूप में बदल गई। यहां आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा में दलितों का शोषण होता है।  बसपा पार्टी नही रह गयीं बल्कि एक दुकान बन गई है। वहां कार्यकर्ताओं का कोई  सम्मान नहीं है, वहां सिर्फ धन्ना सेठों की पूजा होती है । जो ज्यादा पैसा देगा, वह बसपा का टिकट ले जाएगा ।
समाजवादी पार्टी में ही दलित, पिछड़े , दबें कुचलें लोगों का सम्मान है। 
भाजपा ने हमें बहुत आफर दिया भाजपा मे आने के लिए लेकिन हम जानते थे भाजपा मे दलित पिछड़े समाज के जो भी नेता है वे सिर्फ स्टेचू की तरह है वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते जब से भाजपा सरकार आई है हर वर्ग परेशान है किसानों नौजवान  सब परेशान है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में देश का विकास रुक गया है। इन लोगों ने देश प्रदेश को कमजोर किया है। भाजपा सरकार आरक्षण को भी खत्म कर रही है । समाजवादी साथियों हम समाजवादी लोग है और जो समाजवादी होता है वो जातिवादी नहीं होता।  इस बार पिछडे, दलित, दबें कुचले समाज के  हर वर्ग ने मन बना लिया है कि 2022  में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही है।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा की भाजपा सरकार मे दलित समाज की हत्या बहुत हुआ, लेकिन भाजपा ने एक भी अपराधी नहीं पकडा। भाजपा का मानना है की दलित समाज जीवन भर मनुवादियों के अंन्दर ही काम करें।  देश आजाद हो गया लेकिन दलितों का सम्मान अधिकार अभी नहीं मिला है। इनका अधिकार सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है।
 जनादेश यात्रा के सभा मे मुख्य रूप से विधायक शैलेंद्र यादव ललई ,जगदीश सोनकर, लकी यादव, पूर्व विधायक गुलाब चंद्र सरोज, अरशद खाँ, श्रद्धा यादव,जगदीश नरायन राय,राजबहादुर यादव,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज,शकील अहमद, श्रवण जयसवाल, दीपचंद राम, पप्पू रंधुवशी, रुक्शार अहमद,पूनम मौर्या , दीपक गोस्वामी, शिवजीत यादव, गुड्डू सोनकर, भानुप्रताप मौर्या, मालती निषाद,शेखु खाँ अलमाश,कमालुद्दीन अंसारी,आरीफ हबीब अन्य मौजूद रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ