एसबीआई में बैंक खाता खोलने के आदेश से भड़के शिक्षक नेता
बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
मांग, खाता खुलवाने के लिए शिक्षकों पर न बनाया जाए अनावश्यक का दबाव
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश निशातगंज लखनऊ को संबोधित एक मांग पत्र उन्हें सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया कि हाल ही में राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा एमडीएम एवं एसएमसी संबंधित खाते को संचालित बैंक से हटाकर एसबीआई में खोलने संबंधित आदेश निरस्त किया जाए। अथवा रोक लगाया जाए। जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के मध्यान भोजन निधि के नाम से संचालित खातों को भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में खोलने के लिए राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश ने आदेश जारी किया है। इस आदेश पर घोर आपत्ति जताते हुए अवगत कराया गया कि परिषदीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। पूरे जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं भी बहुत कम है । जबकि परिषदीय विद्यालयों की संख्या कई हजार है। शिक्षकों को बैंक आने जाने के लिए शासन द्वारा कोई अवकाश भी देय नहीं है । ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापकों को 40 से लेकर 50 किलोमीटर दूर तक जाना होगा । और यदि शिक्षक विद्यालय बंद होने के बाद जाते हैं तो जाते जाते बैंक ही बंद हो जाएंगे । ऐसी परिस्थिति बैंक संबंधित कार्य संपन्ना होना मुश्किल ही नहीं असंभव है। जबकि कार्य संपन्न ना होने पर शिक्षकों को ही दंडित किया जाएगा । भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने संबंधित आदेश पर रोक लगाते हुए खाते का संचालन यथावत रखा जाए, अन्यथा की स्थिति में शिक्षक उत्तरदायी नहीं होगा ।
प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम , जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ