Header Ads Widget

राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने बाढ़ पीड़ितों का लिया हाल-चाल

राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने बाढ़ पीड़ितों का लिया हाल-चाल

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल भी नदी के किनारे बसे परिवार को दिया मदद का भरोसा


जौनपुर। प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंन्द्र यादव ने रविवार को गोमती नदी के किनारे बसे बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा  दिया। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को रात्रि कालीन समय में लोगों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम का निर्देश भी दिया।
दरअसल गोमती नदी के जल स्तर में पिछले 1 सप्ताह से खासी बढ़ोतरी हो रही है। नदी के किनारे बसे 100 से अधिक परिवार और दर्जनों गांव के लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई।
नगर के बलुआघाट, चकप्यार अली समेत दर्जनों ऐसे मोहल्ले हैं जहां लोगों को रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई ।
मामले की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव रविवार को अपने पूरे लाव लश्कर के साथ बलुआघाट, चक प्यार अली मोहल्ले में दर्जनों लोगों से मुलाकात किए।
इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने भी अपनी पीड़ा सुनाया।  उनके साथ में जिला मीडिया प्रभारी जगमेन्द्र निषाद, काशी प्रांत के सदस्य राजकुमार बिंद, मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, बूथ अध्यक्ष जोगेन्द्र निषाद अन्य लोग मौजूद रहे।
उधर  रविवार की दोपहर  में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने भी बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों को हाल जाना और उन्हें हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वाशन दिया। 
उनके साथ क्षेत्रीय लेखपाल प्रभात यादव, कोटेदार अशोक जायसवाल अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ