सूबे में राजनीतिक इनकाउंटर बढ़ा : मौलाना आमिर रशादी
सपा पर भी रहे हमलावर, धरातल पर राजनीतिक जमीन खिसकी
जौनपुर पहुँचे उलेमा कॉउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)04 सिंतबर
उलेमा कॉउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि अब मुसलमानों की वोटों की ठेकेदारी करने वाले को सूबे की अवाम पहचान चुकी है।सपा का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि इस पार्टी का ज़मीनी जनाधार ख़त्म हो चुका है।प्रदेश में इनकाउंटर के नाम पर पॉलिटिकल मुठभेड़ का चलन बढ़ा है।कानूनन व्यवस्था ठप है।
वे खेतासराय थाना क्षेत्र में स्तिथ जमदहा गांव में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे,इस दौरान मीडियाकर्मियों से गुफ्तगू कर रहे थे।उन्होंने कहा कि योगी सरकार के जनप्रतिनिधियो का दामन साफ़ है अन्य लोगों को सियासी बदले भावना से जुल्म हो रहा हैं।पत्रकारों तक पर भी गुंडा एक्ट लगा दिया जा रहा है।उलेमा कौंसिल सूबे एक मजबूत गठबंधन बनाकर अपनी ताक़त एहसास कराएगी।
जौनपुर में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि सूबे में पूर्णबहुमत से सपा सरकार बनाएगी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का सियासी वजूद धरातल से खिसक गया है।अपने कार्यकर्ताओं को झूठी सांत्वना दे रहे।एक सवाल के जवाब में चिंता जताते हुए आमिर रशादी ने कहा कि अब प्रदेशों के गवर्नर राजनीतिक भाषा बोलने बोलने लगे है,इस से बड़ा क्या दुर्भाग्य हो सकता है।आरक्षण के बाबत कहा कि टैलेंट को आधार बनाकर रिज़र्वेशन देना चाहिए।वार्ता के दौरान मुकतदा हसन खैरी, मो आरिफ,मतिउद्दीन,मो फैज़ी, आदिल एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ