माता पिता से बड़ा होता है शिक्षक का स्थान, गिरीश चंद यादव
समारोह में राज्य मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षक हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षकों की प्रगति शिक्षकों के सम्मान और शिक्षकों की मांगों को पूर्ण करने के लिए सरकार ने संकल्प लिया है। इसमें किसी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी।
वह रविवार को कृष्णा ग्रुप आफ एजुकेशन एंड कोचिंग सेंटर बड़उर जपटापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यह समारोह शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित था।
उन्होंने बताया कि शिक्षक का स्थान माता पिता से बड़ा होता है, एक शिक्षक ही समाज को दीपक बनकर रोशनी देने का कार्य करता है। यही शिक्षक आज के बच्चों को कल का भविष्य बना कर डॉक्टर, इंजीनियर , वैज्ञानिक समेत तमाम उच्च पदों पर भेजने का कार्य करते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की कार्य शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास के उद्देश्य काम करती है। किसी भी जाति मजहब का भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने वर्तमान सांसद के ऊपर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि उनका काम सिर्फ़ निजी स्वार्थ देखना है । जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है ।
इस मौके पर विद्यालय संस्थापक डॉ संजय यादव , अच्छे लाल यादव, राजाराम पाल, ननकू यादव, बलिराज, डॉ मौलाना अब्दुल हफीज अंसारी, जियालाल, विजय प्रताप सिंह तमाम अध्यापक तथा ग्रामीण मौजूद रहे । कार्यक्रम के संयोजक विनोद यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर रामाश्रय यादव और संचालन संजय यादव ने किया ।
0 टिप्पणियाँ