माध्यमिक शिक्षकों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार
शिक्षक नेता नरसिंह बहादुर के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन
शाहगंज। प्रदेश सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में बुधवार को जिले भर के माध्यमिक शिक्षक पूर्णकालिक कार्य बहिष्कार पर रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह के निर्देशन में जिले में यह आंदोलन शुरू हो गया है। शाहगंज तहसील क्षेत्र के ब्लॉक क्षेत्र खुटहन, शाहगंज और सुईथाकला के माध्यमिक विद्यालयों में पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार जारी रहा।
गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर में शिक्षक साथी कार्य बहिस्कार करते हुए सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी किये।
इस मौके पर शाखा मंत्री अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी, नवीन सिंह, लाल बहादुर, अजीत कुमार, प्रति बर्णवाल, धर्मदेव शर्मा अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ