पुलिस ने रात्रि में चलाया सघन चेकिंग अभियान
आईजी निर्देश पर खेतासराय पुलिस हरक़त में,तीन वारंटी धराए
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)19 सितंबर
वाराणसी पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार की रात्रि जबर्दस्त सघन चेकिंग अभिनयान चलाया।कई संदिग्धों को पकड़ कर थाने लाई।तीन वारंटी भी पुलिस के गिरफ्त में आए।पुलिस के अभियान में सभी बीटो में हड़कम्प की स्तिथि रही।
खेतासराय एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि वह मय हमराह कस्बा सहित सभी बीटो में रात्रि 8 बजे से 1 बजे तक तलाशी अभियान के साथ पेट्रोलिंग की गई।कई गाड़ियों का चालान के साथ संदिग्धों को पकड़ कर थाना लाया गया,पूछताछ की गई।सर्वजीत यादव पुत्र जाहली यादव नदौली,अभिषेक पुत्र हरगेन निवासी शाहापुर व कमल पुत्र बनवारी निवासी जैगहा को उनके घर से दबिश देकर पकड़ा गया।पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।निरीक्षक ने कहा कि अपराधियों की सूचना जरूर अवगत कराएं, उनपर कार्यवाही में सहयोग करें।ग्रामीणों को कदापि परेशान नही किया जाएगा।
अभियान में उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, अरुण पांडेय, हेड कांस्टेबल गुलाब चन्द्र गिरी, धर्मेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र यादव, प्रवेश चौहान आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ