Header Ads Widget

साजिश के चलते पिछड़े वर्ग की गणना नहीं कराना चाहती बीजेपी सरकार, रामसुंदर दास

साजिश के चलते पिछड़े वर्ग की गणना नहीं कराना चाहती बीजेपी सरकार, रामसुंदर दास


अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। नगरपालिका टाउन हॉल के मैदान में गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद के मुख्य सचेतक रामसुन्दर दास ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती,  क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े जाग जाएंगे और वह अपना हक और सम्मान मांगेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहतीं हैं कि पिछड़ों की गिनती हो जाए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना नहीं कराना चाहती है। जबकि पिछड़े और दलितों की यह सबसे बड़ी मांग है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने के साथ ही पिछड़ों और दलितों का आरक्षण भी बेंच दे रही है। 
दावा किया कि गरीब इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया कर देंगे। जनता भाजपा सरकार से बहुत नाराज है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं लौटेगी। समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं किया। किसानों की आय दुगनी नहीं हुई। बिजली महंगी कर दी। डीजल, पेट्रोल खाद, बीज, महंगा हो गया किसानों की आय पहले से कम हो गई है। अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है। उसने कोई काम नहीं किया है।  यही प्रचार ही उनका विकास है। सरकार ने बजट में गड्ढा मुक्त के लिए बहुत पैसे लिए लेकिन सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई है।
कहा कि प्रदेश में आज न जनता की सुनवाई है  जनता नाराज है  पूरे प्रदेश का गरीब, किसान नौजवान, भाजपा सरकार के खिलाफ है। सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, राजनरायन बिन्द,अरशद खाँ गुलाब सरोज, डां जितेंद्र यादव,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज, राकेश मौर्या,श्रवण जयसवाल, शकील अहमद,पूनम मौर्या, दीपचंद राम,श्याम नरायन बिन्द, शरफराज खाँ,मनोज मौर्या, रुखसार अहमद, शेखु खाँ,शाजिद अलीम,लालमोह्हमद रायनी,मन्जू रानी मौर्या,भानु प्रताप मौर्या,अमित यादव,मालती निषाद,आरीफ हबीब, ऋषि यादव,अनवारुल हक,कमालुद्दीन अंसारी अन्य उपस्थित रहे। संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ