28 अक्टूबर के धरने से प्रदेश की सियासत में आएगा बड़ा भूचाल, चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने बैठक कर महा धरने की सफलता के लिए बनाई बड़ी कार्य योजना
✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक कृषि भवन परिसर के सभागार में शनिवार को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने ऐलान किया कि 28 अक्टूबर को जौनपुर में होने वाला महा धरना प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल लाएगा।
धरने में हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं की उपस्थिति सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कर्मचारी नेता डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार हमारे संगठन द्वारा की जा रही मांग को निरंतर नजरअंदाज कर रही है, जिससे अब प्रदेश भर के कर्मचारी संगठन सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिए इसका आगाज 28 अक्टूबर को महा धरने से किया जाएगा।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने उपस्थित समस्त घटक संवर्गों के उपस्थित पदाधिकारियों से अपने विभागीय बैनर एवं शत प्रतिशत संख्या के साथ महा धरने में सहभागिता करने का आह्वान किया।
परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मंडलीय अध्यक्ष इ. बेचन मिश्र ने सरकार से विभिन्न विभागों की वेतन विसंगतियों एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील करते हुए उपस्थित सदस्यों को द्वितीय चरण के आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बतायी। आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पेंशन हमारे वेतन का बचा हुआ अंश है खैरात नहीं,सरकार को इसे देना होगा। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव एवं राम आसरे यादव ने पुरानी पेंशन की बहाली एवं विभागीय पदोन्नति की मांग करते हुए धरने में सर्वाधिक संख्या के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही। आंगनबाड़ी की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि हम लोगों को सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन भत्ता मात्र छलावा है,हम सभी आंगनबाड़ी,सहायिकायें एवं आशा बहने इससे बिल्कुल असंतुष्ट हैं,हम सभी 28 अक्टूबर के धरने में पूरी शक्ति के साथ सहभागिता करेंगी। परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह एवं संगठन मंत्री शरद पटेल ने उपस्थित पदाधिकारियों को महा धरने का पोस्टर बैनर वितरित किया एवं आज की बैठक में सभाजीत यादव, सुनील सिंह कुशवाहा, चंदन यादव,राजीव यादव,विक्रम,रामबचन मौर्य, कृपा शंकर उपाध्याय, राजकुमार सिंह,छात्रधारी सिंह, हीरालाल आजाद, तेज बहादुर,अजय लाल मौर्य,राकेश कुमार, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, राजेश कुमार यादव, के. आर.सोनकर, राम रतन सिंह,मनोज कुमार राय,भुलई यादव,राधेश्याम मिश्र, अमरनाथ यादव आदि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने किया।
गेट मीटिंग कर मांगा जाएगा समर्थन डॉ प्रदीप सिंह
जौनपुर। 28 अक्टूबर को होने वाले महा धरने के पहले सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा गेट मीटिंग की जाएगी। अध्यक्षता कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने बताया 25 अक्टूबर 26 और 27 अक्टूबर को समस्त विभागों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जन जागरण हेतु प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर 2021 के पहले प्रदेश के समस्त संवर्गों की मूलभूत जायज समस्याओं का समाधान हो अन्यथा कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच के बैनर तले समस्त घटक सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। बेहतर होता ऐसी अप्रिय स्थिति आने से पहले सरकार स्वयं पहल कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करा दे।
0 टिप्पणियाँ