Header Ads Widget

पीयु मे प्रीआरडी परेड के लिए चयन शिविर 29 को

पीयु मे प्रीआरडी परेड के लिए चयन शिविर 29 को

कालेजों के सभी इकाइयों से स्वयं सेवक सेविकाओं को बुलाया गया

 परिसर स्टेडियम में की जाएगी चयन प्रक्रिया

✍️देवेंद्र सिंह यादव

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्री आरडी परेड चयन शिविर का आयोजन 29 अक्तूबर  को किया गया है। जिसमें सभी महाविद्यालयों के इकाइयों से स्वयंसेवक सेविकाओं को प्रि-आरडी परेडचयन शिविर में शामिल होने के लिए निर्देश दिया गया है।

  प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है । दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस के आगामी 26.जनवरी परेड में चयन प्रक्रिया शुरू कराई जाए। इसके लिए स्वयंसेवक सेविकाओं का राज्य स्तरीय शिविरों के माध्यम से चयन किया जायेगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर चयन प्रक्रिया करने के लिए निर्देश दिया ।जिसमें 29 अक्तूबर  को राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर के एकलव्य स्टेडियम में प्री-आरडी परेड के चयन का आयोजन किया गया है। जिसमें से चयनित स्वयंसेवक सेविका राज्य स्तरीय में प्रतिभाग करेंगे। चयन प्रक्रिया में स्वयंसेवक सेविकाओ को सभी मापदंडों से गुजरना होगा। एक इकाई से दो स्वयंसेवक सेविका का चयन किया जाएगा। जिसके बाद शिविर नवंबर के मध्य सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें चयनित सेवक सेविका प्रतिभाग करेंगे ।इस बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक  डॉ राकेश कुमार यादव ने बताया कि 29 अक्तूबर को सुबह दस शुरू  होने वाली चयन शिविर में सभी कालेजों को सूचना दे दी गई है। और परिसर में ही चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यहां से चयनित सेवक सेविका राज्य स्तरीय चयन शिविर में शामिल होगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ