Header Ads Widget

अविनाश की तलाश करने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम

अविनाश की तलाश करने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम 

जौनपुर। लापता अविनाश की तलाश है, खोजने,पता लगाने, पहुंचाने , पता बताने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम ।
 बता दें कि कोलकाता हावड़ा के *9 , गुहा रोड, घुसूरी, हावड़ा* में रहने वाले विजय यादव का 20वर्षीय पुत्र अविनाश यादव जिसकी लंबाई 5 फीट 4 इंच है। यह 3 अक्टूबर से अपने आवास हाडा से अचानक लापता हो गया । परिजनों ने तब से खोजबीन शुरु किया है, लेकिन कहीं अता पता नहीं चल रहा है। जिससे परिजन परेशान हैं। जबकि उनका पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हैं।आप सभी जनहित में परिवार की मदद करने की कृपा करें। 
 सम्पर्क सूत्र-9831145052
जौनपुर---9455047172
सन्तोष--9140568563

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ