अविनाश की तलाश करने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम
जौनपुर। लापता अविनाश की तलाश है, खोजने,पता लगाने, पहुंचाने , पता बताने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम ।
बता दें कि कोलकाता हावड़ा के *9 , गुहा रोड, घुसूरी, हावड़ा* में रहने वाले विजय यादव का 20वर्षीय पुत्र अविनाश यादव जिसकी लंबाई 5 फीट 4 इंच है। यह 3 अक्टूबर से अपने आवास हाडा से अचानक लापता हो गया । परिजनों ने तब से खोजबीन शुरु किया है, लेकिन कहीं अता पता नहीं चल रहा है। जिससे परिजन परेशान हैं। जबकि उनका पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हैं।आप सभी जनहित में परिवार की मदद करने की कृपा करें।
सम्पर्क सूत्र-9831145052
जौनपुर---9455047172
0 टिप्पणियाँ