Header Ads Widget

कबिरुद्दीनपुर में बनेगा भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर


कबिरुद्दीनपुर में बनेगा भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर


दशहरा के पावन पर्व पर भगवान विश्वकर्मा के मंदिर बनाने का शुभारंभ

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मंदिर के लिए रखी पहली ईंट


जौनपुर। कबिरुद्दीनपुर में पावन पर्व दशहरा के दिन भव्य भगवान विश्वकर्मा मंदिर बनाने का कार्य शुरु किया गया। पूर्व केबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के हाथों पहला ईंट विधी विधान और मंत्रो उच्चारण के साथ रखा गया।
जगदीश नारायण राय ने कहा कि हमारे लिए आज ये परम सौभाग्य का दिन है जो कि हमारे ही गाँव में भगवान विश्वकर्मा का मंदिर का पहला ईंट हमारे द्वारा रखा गया।यह ऐतिहासिक दिन हमें सदा याद रहेगा और गाव में ख़ुशी का माहौल रहा और चौधरी देवराज विश्वकर्मा ने कहा कि आज हम सब के लिए परम सौभाग्य और गौरव का दिन है ।चौधरी विश्वकर्मा  ने कहा कि मै जगदीश नारायण , ब्लांक प्रमुख-मुन्ना यादव,ग्रामप्रधान-विरेंद्र यादव,प्रधान विनोद( किरतापूर),सोचन विश्वकर्मा,हीरालाल विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ ।जिन्होंने अपना क़ीमती समय भगवान विश्वकर्मा के मंदिर के स्थान दिया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किए और मै अपने कर्या कर्ताओं-खजयी विश्वकर्मा,केके विश्वकर्मा,महेंद्रयादव, सरोज,पन्ना,राजेश,श्यामविहारी,  दिल्ला विश्वकर्मा,और
नर्मदेस्वर मंदिर और धर्मार्थ संस्था के प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा को जिन्होंने कड़ी परिश्रम से भगवान के मंदिर को बनाने 
में अपना योगदानदे रहेहै। मै भगवानजी विनती करता हूँ कि सभी पर अपनीकृपा दृष्टि बनाये रखें और सब प्रसन्नता पूर्वक आपस में मिलाकर भगवान जी के मंदिर में सहयोग दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ