सिपाह के ऐतिहासिक भरत मिलाप में उमड़े श्रद्धालु
चारों भाइयों का मिलन होते ही राम भक्तों ने की जोरदार पुष्प वर्षा
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। श्रीराम लीला व भरत मिलाप कमेटी सिपाह का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप सिपाह चौराहे पर हर्षोउल्लास के साथ संप्पन हुआ।
कायक्रम के सयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता सभासद मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड के कारण भरत मिलाप कार्यक्रम नही हो पाया था। इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को सिमित ढंग से पर्व मनाया गया । लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्रति लोगों की उमड़ी श्रद्धा मेले में देखते बन रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामजी की सेना और रावण की सेना के युद्ध उपरांत रावण के पुतले का दहन करके किया गया। भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता के साथ अपने दरबार पर विराजमान हुए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव व डॉ अशोक अस्थाना द्वारा भगवान की माल्यार्पण कर पूजन कर भरत मिलाप का शुभारंभ किया गया। सिपाह चौराहे पर गाजे बाजे के साथ भगवान राम लक्ष्मण और भगवान भरत शत्रुघ्न का मिलन हुआ। इस उत्सव को देखने के लिए हजारों की भीड़ वहां उपस्थित रहे। तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव व संरक्षक मनीष श्रीवास्तव द्वारा भगवान की आरती की गयी ।
भरत मिलाप कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल श्रीवास्तव बबलू, गौरव श्रीवास्तव, राम भरत यादव , शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव के मीडिया प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, अनूप यादव , मनीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, अविनाश श्रीवास्तव अन्य मौजूद रहे। समारोह के अंत में वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ