हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
उत्पीड़न के खिलाफ, जौनपुर के शिक्षकों ने ललकारा है
✍️ देवेंद्र सिंह यादव
जौनपुर। हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, सरकार के उत्पीड़न के खिलाफ अब जौनपुर के शिक्षकों ने ललकारा है। इस नारे की गूंज से मंगलवार को जौनपुर का कलेक्ट्रेट परिसर और शहर खासी चर्चा में आ गया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह समेत तमाम शिक्षक नेताओं के भारी हुजूम के बीच प्रदेश संगठन के आह्वान पर कर्मचारी संयुक्त संगठन के आह्वान पर शहर में बाइक रैली का कार्यक्रम हुआ ।
जिसमें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद के शिक्षामित्र उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । संदीप कुमार जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने तहेदिल से स्वागत किया । कहा जो लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए उनका और और भी स्वागत करता हूं । क्योंकि मित्रों इस समय संघर्ष का दौर चल रहा है । आज तक जो भी कुछ शिक्षामित्रों को मिला है, वह संघर्ष के बदौलत ही मिला है। इसलिए जो लोग नहीं आए उनको मैं कुछ नहीं कहूंगा । वह लोग खुद समझदार हैं ।अपने साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं । आज के कार्यक्रम में
मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक अध्यक्ष केराकत योगेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल पटेल , और सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ