शिक्षको ने सीडीओ के आदेश का किया विरोध
अटेवा प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
✍️ देवेंद्र सिंह यादव
जौनपुर। जिले के सीडीओ द्वारा जारी प्राथमिक एवं परिषदीय विद्यालय में एक घंटा अतिरिक्त कक्षा संचालन के फरमान को लेकर अटेवा शिक्षकों ने
कड़ी नाराजगी जताई है।
इस संबंध में जनपद के शिक्षकों ने मुख्य विकास अधिकारी के इस निर्देश के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। आंदोलन की शुरुआत जिले के सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर शुरुआत की गई है।
बता दें कि ऑल टीचर एम्पलायर वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) पदाधिकारियों व शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल सदर लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव से रविवार को उनके कैंप कार्यालय में मिला। इस दौरान उन्हें ज्ञापन देते हुए बताया कि जिले के सीडीओ ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। कहा कि प्राथमिक एवं परषदीय विद्यालय में एक घंटे अतिरिक्त कक्षा संचालन का निर्देश शिक्षकों को दिया है। जबकि बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुरूप
जारी गाइडलाइन में सुबह 9 से 3 बजे के बीच में ही कक्षा संचालन है। शिक्षकों ने कहा कि एक घंटा अतिरिक्त पढ़ाने में दूरदराज शिक्षकों के आने जाने की व्यवस्थाएं बिगड़ सकती है। इसलिए एक घंटा अतिरिक्त पठन-पाठन के नए फरमान का विरोध करते हैं ।
सांसद श्याम सिंह यादव ने बेसिक परिषद शिक्षा नियमावली पर चर्चा की और निदेशक प्रवेंद्र विक्रम प्रताप सिंह से फोन पर वार्ता की और निदेशक ने आश्वासन दिया कि इसकी जानकारी की जाएगी।
अटेवा पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के इस आदेश की निंदा की जाती है और सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषदीय नियमावली के तहत ही पठन-पाठन का कार्य करेंगे । प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक चंदन सिंह ,जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी , प्रभारी इंदु प्रकाश यादव, संदीप यादव, टीएन यादव, डॉ राजेश उपाध्याय, शशि राय, रवि सिंह, आनंद निषाद ,मनीष यादव ,जितेंद्र यादव ,सुरेंद्र सरोज, नंदलाल ,रोहित सिंह समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ