Header Ads Widget

चुनावी पाठशाला में निर्वाचन साक्षरता के प्रति किया गया जागरूक

चुनावी पाठशाला में निर्वाचन साक्षरता के प्रति किया गया जागरूक

 
शाहगंज के बीईओ राजीव यादव ने कहा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके क्रम में विकास खण्ड शाहगंज के बीआरसी पर चुनावी पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चुनाव पाठशाला का गठन व क्रियान्वयन करते हुए मतदाताओं को वोटर बनने हेतु जागरूक करें। 
 कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। प्रत्येक युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वें अपना या परिवार के सदस्य को वोटर बनवाए। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में बिना भय, लालच, भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालय में चुनावी पाठशाला का गठन कर बच्चों व अभिभावकों को निर्वाचन साक्षरता के प्रति जागरूक करें। 
 जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने उपस्थित लोगों को एन वी एस पी व वोटर पोर्टल के प्रति जागरूक करते हुए वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया। जिससे लोग निर्वाचन से सम्बंधित समस्त जानकारी आन लाइन प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर एबीआरसी धर्मेन्द्र सिंह, प्रशान्त मिश्र, अशोक मौर्य, वीरेन्द्र यादव, सुभाष यादव, अशोक सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, राज बहादुर, बदरुलजमा, राम शकल यादव, लालमनि, रंजना राना, रेनू गुप्ता, डॉ चंद्रजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ