दबंगों ने महिला को दी जान से मारने की धमकी
सुलह न करने पर पीड़ित को धमका रहे है दबंग
✍️संवाददाता : मोहम्मद अरशद
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सलहदीपुर गांव में चारा काट कर लौट रही महिला को एक दबंग ने घेर लिया और उसे मुकदमे के सुलह के बारे मे दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसे उच्च पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है।
जानकारी के अनुसार सलहदीपुर गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी अनीता रविवार की शाम 5 बजे खेत से मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रही थी।आरोप है कि इसी दौरान दबंग राम नयन वहां पहुंच गए और उन्होंने महिला को भद्दी भद्दी गाली देते व धमकाते हुए कहा कि विगत विवाद के मामले में जो मुकदमा उनके बेटों पर दर्ज है, उस पर सुलह कर लो नहीं तो हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। मामले की शिकायत विनोद ने तत्काल थानाध्यक्ष को तहरीर देने के बाद कार्रवाई की मांग की। बता दें कि इसके पूर्व में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें दबंगों ने विनोद के परिवार को जमकर पीट दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। जिसे लेकर आरोपी पछ सुलह करने का दबाव बना रहे थे ।इस मामले को उच्च पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।
0 टिप्पणियाँ