Header Ads Widget

तालाब में मिला वृद्ध का शव हत्या की आशंका

तालाब में मिला वृद्ध का शव हत्या  की आशंका

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

✍️देवेन्द्र सिंह यादव

जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बड़उर गांव में तालाब में वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने तहरीर देते हुए हत्या की आशंका जताई है ।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार तिलकधारी बिंद निवासी बड़उर  62 वर्षीय तिलकधारी  विन्द सुबह 5 बजे शौच के लिऐ घर से  निकले थे।  लेकिन काफी देर तक वापस नही आए तो घर वालो ने खोजबीन शुरु कर दी  । गांव के लोगो ने सुबह 10 बजे शव को तालाब में उतरवाया देखा।  सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया । मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को तालाब से निकालकर कब्जे में लिया। और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस ने बताया की सुबह शौच के लिऐ जाते वक्त पैर फिसलकर तालाब में गिरने से मौत होने की आशंका है । संदिग्ध परिस्थितियों उनकी मृत्यु हुई है। परिजनों व पत्नी कृष्णा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन बेटे हैं जो घर की जीविका चलाने के लिए बाहर रहते है। एसएचओ कृष्णकांत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी ।उधर मृतक तिलकधारी के पोते प्रमोद कुमार बिन्द ने तहरीर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ