Header Ads Widget

गड्ढे से असंतुलित बाइक ऑटो से टकराई दो की मौत एक घायल

गड्ढे से असंतुलित बाइक ऑटो से टकराई दो की मौत एक घायल 

सरायख्वाजा के डाल्हनपुर के पास हुई घटना 
✍️देवेन्द्र सिंह यादव

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर गांव के पास जौनपुर शाहगंज मार्ग पर गड्ढे से असंतुलित बाइक की ऑटो से टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक व बच्ची समेत दो की मौत हो गई ।जबकि महिला घायल हुई ।जिसे उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 जानकारी के अनुसार शाहगंज  कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी रवि कुमार गौतम अपनी चचेरी बहन पूजा गौतम व एक वर्षीय भांजी प्रियल के साथ जौनपुर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह जौनपुर शाहगंज मार्ग पर डाल्हनपुर के पास पहुंची थे। उसी दौरान उनकी बाइक सङक पर हुए गड्ढे  में कूदी और असुन्तिलित होने के बाद सीधे आटो रिक्शा में जा टकराई, जिससे  25 वर्षीय रवि कुमार की मौके पर मौत हो गई ।मृतक की चचेरी बहन 27 वर्षीय  पूजा व उसकी एक वर्षीय  बेटी प्रियल घायल हो गई । सूचना लगते ही चौकी प्रभारी पूर्वांचल बृजेश कुमार गुप्ता मय फ़ोर्स के साथ  पहुंच गए और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने  प्रियल को भी मृत घोषित कर दिया। और 25 वर्षीय पूजा की हालत गंभीर बताई गई है  चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने शाहगंज परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन पहुंच गए  परिजनों ने बताया कि एनम का फार्म डालने के लिए वह चचेरे भाई रवि के साथ सीएमओ ऑफिस जा रही थी ।रास्ते में यह घटना घट गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ