Header Ads Widget

प्रदेश से आया युवक कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प

प्रदेश से आया युवक कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प

खलौतीपुर में तीन दर्जन लोगों का लिया गया सेंपल

मीडियाकर्मियों का फ़ोन नही उठाते चिकित्साप्रभारी

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)04 दिसम्बर
              शाहगंज ब्लॉक के खलौतीपुर गांव निवासी एक युवक में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि से स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया।युवक दिल्ली में रहता था,यहा जाँच हुई तो कोरोना की जानकारी हुई।परिवार समेत सम्पर्क में आए करीब तीन दर्जन लोगों का विभाग ने सेंपल लिया।वही महकमा ने स्पष्ट नही किया पीड़ित डेल्टा या ओमिक्रान।उधर मीडियाकर्मियों के सवालों से बचने के लिए चिकित्सा प्रभारी ने नही उठाया फ़ोन।पत्रकारों ने सीएमओ से बातकर नाराज़गी जाहिर की।

उक्त गांव निवासी श्रवण पुत्र रामप्रीत 22 वर्ष आजीविका के सिसिले में दिल्ली रहता है। बीते 25 दिसम्बर को अपने घर आया और 31दिसम्बर को कोविड की दूसरी खुराक लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी गया जहाँ वैक्सीन लगवाया तो सर्दी जुकाम आदि होने पर विभाग ने 1 जनवरी को कोविड टेस्ट के लिए बुलाया ।सैम्पलिंग के बाद एंटीजेन किट में रिपोर्ट निगेटिव आयी जबकि आरटी पी सीआर रिपोर्ट तीन जनवरी की रात्रि आई तो रिपोर्ट प्वाजिटिव आई ।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी, जिसके चलते विभाग ने मंगलवार को संपर्क में आये 35 लोगों की सैम्पलिंग किया है। हालांकि युवक कोविड टेस्ट कराने के बाद 2 जनवरी को ही दिल्ली के लिए निकल गया था।महकमा के लोगों के मुताबिक पीड़ित युवक से उसके नम्बर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो सका।
इस बाबत जब डिटेल जानने के लिए चिकित्सा प्रभारी रमेशचन्द्रा से सम्पर्क किया गया तो फ़ोन नही उठा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ