सरपतहां क्षेत्र के कसियापुर में युवक की कुएं में मिली लाश
पुलिस ने कहा प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है लगता
✍️संवाददाता- मोहम्मद अरशद
शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव में मंगलवार रात 23 वर्षीय एक युवक का शव कुए में मिलने से हड़कंप मच गया। खबर लगते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मृतक की शिनाख्त राजेश पुत्र जोखन निवासी भिवरहां के रूप में हुई। वह बीते एक सप्ताह से लापता था, जिसकी 29 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक सरपतहां रविंद्र भूषण मौर्य मय फोर्स कसियापुर में लापता राजेश की तलाश कर रहे थे। अंतिम समय मे उसका मोबाइल उसी स्थान पर स्विच ऑफ हुआ था। इसी संदेह के आधार पर पुलिस झाड़ियों आदि की छानबीन में जुटी थी। इसी बीच घास से ढके एक कुएं पर उन लोगों की नजर पड़ी और टार्च की रोशनी में देखा तो एक लाश उतराई हुई थी। काफी परेशानी के बाद जब उसे निकाला गया तो पुलिस का संदेह सच साबित हुआ। वह लापता युवक राजेश ही था।
चर्चा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिस स्थान पर लाश बरामद हुई है उसी से थोड़ी दूर स्थित एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग था। छानबीन में दो ऐसे युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो उसके गायब होने वाली रात में उसे कसियापुर तक छोड़कर वापस गए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। जो भी सच्चाई होगी वह जल्द ही सामने आ जाएगी।
0 टिप्पणियाँ