दिनेश यादव फौजी बनाये गये राष्ट्रीय महासचिव
शहर के प्रबुद्ध लोगों ने श्री यादव को दी बधाई
✍️संवाददाता-मोहम्मद अरशद
जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार-विमर्श करने के उपरांत महासंघ के पिछले 5 वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रखने वाले दिनेश यादव फौजी को राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा। साथ ही कहा कि श्री यादव ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुये तमाम सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य किया। साथ ही तमाम स्वजातीय बंधुओं की मदद करते हुये महासंघ को एक नयी ऊंचाई प्रदान किया। श्री यादव जनपद के धर्मापुर क्षेत्र के पौना गांव के मूल निवासी हैं जो भारतीय सेना में रहकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुये पिछले वर्ष अवकाश प्राप्त हो चुके हैं। वहीं इसकी जानकारी होने पर महासंघ से जुड़े लोगों के अलावा तमाम स्वजातीय एवं शुभचिंतकों ने दिनेश यादव फौजी को बधाई दिया। साथ ही महासंघ हाई कमान के इस निर्णय की सराहना भी किया। समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने इस मनोनयन पर श्री यादव को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ