Header Ads Widget

केराकत विधायक कल करेंगे मैरेज हाल का लोकार्पण।

केराकत विधायक कल करेंगे मैरेज हाल का लोकार्पण।

आपसभी केराकत नगरवासी सादर आमंत्रित- अधिशासी अधिकारी--सन्दीप कुमार 

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत। नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला शेखजादा प्रथम मे स्थित  कन्या पाठशाला स्कूल के समीप निर्मित सामुदायिक भवन ( मैरेज हाल ) के निर्माण कार्य का लोकार्पण दिनेश चौधरी विधायक केराकत, एवं विजय कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत केराकत के कर कमलों द्वारा कल पाँच जनवरी 2022 दिन बुधवार को दोपहर में बारह बजे सम्पन्न होगा। 
सन्दीप कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केराकत नें यह जानकारी मीडिया के लोगों को देते हुवे उन्होंने कहा कि आप सभी सम्मानित मीडिया के लोग और नगर पंचायत केराकत के सभी सभासदगण और केराकत नगर की जनता आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
समय को ध्यान में रखते हुवे पाँच जनवरी को यानी कल जरूर पहुंँचे।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ