Header Ads Widget

जौनपुर में सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज का फूंका पुतला:

जौनपुर में सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज का फूंका पुतला:

तूफानी सरोज के कार्य व्यवहार से केराकत विधानसभा के कार्यकर्ताओं में है खासा आक्रोश 
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

जौनपुर। जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने 4 प्रत्याशियों की घोषणा की है। सपा द्वारा जारी 56 उम्मीदवारों की लिस्ट में केराकत विधानसभा से तूफानी सरोज को टिकट मिला है। टिकट की घोषणा के बाद केराकत विधानसभा में नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी तूफानी सरोज का पुतला फूंका है। दरअसल तूफानी सरोज के कार्य व्यवहार को लेकर पूरे केराकत विधानसभा में खासा आक्रोश है।
इस बार पूरे पांच वर्ष तक वह कभी केराकत क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए और तीन बार सांसद रहने के दौरान अपनी संपूर्ण निधि सिर्फ स्कूल कालेजों को देकर कमीशन लेने में जुटे रहे। इससे केराकत विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में  आक्रोश बढ़ गया है कि कहीं तूफानी सरोज फिर ना ऐसे ही जनता को गुमराह करें और केराकत के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीवन भर पछताना पड़े। उधर  लखनऊ स्थित पार्टी हाईकमान से टिकट की घोषणा के बाद देर शाम मुफ्तीगंज बाजार में नाराज समर्थकों ने प्रत्याशी का पुतला फूंक दिया। समर्थकों की मांग है कि पार्टी पूर्व विधायक गुलाब सरोज को यहां से उम्मीदवार बनाए। उनका कहना है कि पूर्व विधायक की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। 2012 -2017 के कार्यकाल में गुलाब सरोज ने अभूतपूर्व काम भी किया है। ऐसे में पार्टी को गुलाब सरोज के नाम पर विचार करना चाहिए। गुलाब सरोज आम जनता में बेहद ही लोकप्रिय और मधुर माने जाते हैं।
मौजूदा समय केराकत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक दिनेश चौधरी के जीतने के बाद भी 5 वर्ष के इस कार्यकाल में गुलाब सरोज पूरे समय तक केराकत में जमे रहे । इससे उन्हें हर गांव और कस्बे का बच्चा-बच्चा भी जानता है। 


2017 में भी कट गया था गुलाब सरोज का टिकट

2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने गुलाब सरोज का टिकट काट दिया था। पार्टी ने गुलाब सरोज की जगह संजय सरोज को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में भाजपा के दिनेश चौधरी को 84078 वोट मिले थे। जबकि सपा के संजय सरोज को 68819 वोट मिले थे।


3 बार सांसद रह चुके हैं तूफानी सरोज
जौनपुर की केराकत विधानसभा सुरक्षित सीट है। समाजवादी पार्टी ने यहां से तूफानी सरोज को प्रत्याशी बनाया है। तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं। तूफानी सरोज के राजनीतिक इतिहास और छवि को देखते हुए पार्टी ने केराकत विधानसभा से इन्हें उम्मीदवार घोषित किया है।

4 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
समाजवादी पार्टी ने जौनपुर की बदलापुर विधानसभा से ओम प्रकाश बाबा दुबे, शाहगंज विधानसभा से ललई यादव, केराकत विधानसभा से तूफानी सरोज और मल्हनी विधानसभा से लकी यादव को उम्मीदवार बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ