मरीजों का हुआ निशुल्क खून चेकअप व दावा का वितरण : डॉ. वाहिद
गरीबों की मदद के लिए आगे आए : डॉ. साजिद
खेतासराय (जौनपुर)। नगर के सिटी हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप लगाकर गरीब मरीजो का हुआ इलाज नगर पंचायत खेतासराय में स्थित सिटी हॉस्पिटल में मंगलवार शाम तक मरीजों का निशुल्क खून जांच व फेफड़ा रोग,ह्दय , शुगर , टीबी, चरम रोग, शिशु रोग, न्योरो एंड पेट रोग, सभी प्रकार के स्त्री रोग, बच्चेदानी में गांठ, सीने में गिल्टी, ल्यूकोरिया, महावारी समस्या, बांझपन का इलाज निशुल्क कैंप लगाकर किया गया।
डॉक्टर साजिद एमबीबीएस, एमसीसी और डॉक्टर वाहिद एमबीबीएस ने सारे मरीजों को देखा और निशुल्क जांच करने के बाद दावा वितरण किया । निशुल्क जांच और इलाज पर मरीजो ने डॉक्टर साहब खूब सारी दुआ दी और धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ