आने वाला सुनहरा समय समाजवादी पार्टी का है, शकील अहमद
सदर विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों व सभासदों का हुआ सम्मान
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी जौनपुर के 366 सदर विधानसभा के सेक्टर प्रभारी व सभासदों के सम्मान में शुक्रवार को भंडारी स्थित कैंप कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व सदर विधानसभा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद ने समाजवादी लाल टोपी व अंग वस्त्र पहना कर अपने सभी सेक्टर प्रभारियों व अन्य को सम्मानित किया।
शकील अहमद ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि गांव-गांव अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा की खामियों को उन्हें बताएं। इस मौके पर विशेष रूप से वोटर लिस्ट पर मंथन करते हुए सही व गलत नाम को एवं छूटे हुए नामों पर ध्यानाकर्षण किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ जितेंद्र यादव, पूनम मौर्या, तेज बहादुर पप्पू मौर्या, हिसामुद्दीन शाह ,श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी , सभासद साजिद अलीम, शकील मंसूरी ,जमदहा के वरिष्ठ सपा नेता अशोक यादव, फिरोज पप्पू ,डॉक्टर हसीन बबलू, अलमास अहमद, सरफराज, जगदीश मौर्य गप्पू, इरफान मंसूरी, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ,कृष्णा यादव, आरिफ हबीब, शाहनवाज सेखू, जिलानी खान . अजमतखा,अमजद अली सहित समस्त सेक्टर प्रभारी व शह प्रभारी उपस्थित रहे । आए हुए लोगों का सदर प्रभारी उपाध्यक्ष शकील अहमद ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ