आईटीबीपी जवानों के साथ खेतासराय पुलिस ने अतिसंवेदनशील गांवों में किया रुट मार्च
अपराधियों को किया जा रहा है चिन्हित: एसओ
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने भयमुक्त मतदान के लिए रुट मार्च तेज़ कर दिया है। अतिसंवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए रविवार को कई गांवों में आईटीबीपी जवानों की तीन प्लाटून के साथ खेतासराय पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया। भरोसा दिलाया कि भयमुक्त मतदान करें, अराजकतत्वों पर पैनी निगाह है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
रविवार की दोपहर आईटीबीपी के डीएसपी दिनेश नीघि व एसओ श्रीप्रकाश रॉय के साथ केंद्रीय सशत्र पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवान जमदहा, सीधा व जैगहा में फ़्लैग मार्च किया। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी प्रलोभन और बिना भय के मतदान करें। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अराजकतत्वों की गतिविधियों के बारे में ज़रूर अवगत कराएं, पुलिस प्रशासन आपके साथ खड़ा है। यह रुट मार्च गांव के विभिन्न मार्ग से होते हुए अन्य गांवों के लिए रवाना हो गई। एसओ श्रीप्रकाश रॉय ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव को भय मुक्त कराने के लिए अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, मतदान में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
चुनाव आयोग की क़वायद का कितना असर पड़ेगा ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण गांवों में तरह तरह की लोग चर्चा करते दिखे। समाचार लिखें जाने तक केंद्रीय सशत्र पुलिस बल के जवानों का रूट मार्च जारी रहा।
भारी पुलिस बल को देखकर ग्रामीण हुए भयभीत
खेतासराय(जौनपुर) 30 जनवरी
तय कार्यक्रम से आधे घण्टे पूर्व खेतासराय थाने की पुलिस बल जमदहा बाजार पहुँची तो लोग एकबारगी में सकते में आ गए, आखिर इतनी भारी संख्या में पुलिस क्यों इकट्ठा है? चूंकि यह गांव सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अतिसंवेदनशील है। लोग तरह तरह की चर्चाएं शुरू कर दी।जब तीन सेक्शन आईटीबीपी के जवानों के साथ थोड़ी देर में पहुँचे,उन्हें बताया गया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर रुट निकाला जा रहा है,तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया।
0 टिप्पणियाँ