Header Ads Widget

वर्ष 1954 से अखबार बांटने वाले हॉकर गंगा राम का निधन

वर्ष 1954 से अखबार बांटने वाले हॉकर गंगा राम का निधन

साथी के निधन पर जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने जताया शोक

✍️संवाददाता-मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ हॉकर गंगा राम निषाद के निधन पर जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने मंगलवार को शोकसभा आयोजित किया। नगर के खोवा मण्डी में स्थित अखबारों के सेण्टर पर अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इस मौके पर उपस्थित सभी हॉकरों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही वर्ष 1954 से अखबार बांटने वाले स्व. निषाद के जीवन पर प्रकाश डाला। शोकसभा का संचालन मंगरू राम मौर्य ने किया। इस अवसर पर राम स्वारथ मौर्य, राम दुलारे मौर्य, विजय गुप्ता, रमेश चन्द्र मौर्य, अवधेश मौर्य, सप्पू मौर्य, कुलदीप साहू, पवन गुप्ता, कल्लू मौर्य, सुभाष गुप्ता, सुनील मौर्य, संतोष मौर्य, मनीष मौर्य, सर्वेश मौर्य, मदन लाल गुप्ता, गप्पू मौर्य, अश्वनी गुप्ता, बबलू मौर्य, पवन मौर्य, विमल गुप्ता, नीरज मौर्य, सौरभ यादव, अमरीष, मदन लाल यादव, सोनू गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, पवन प्रजापति सहित तमाम हॉकर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ