Header Ads Widget

विधानसभा चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट

एसडीएम ने ग्राम  प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग  बैठक दिए कड़े निर्देश
✍️संवाददाता- मोहम्मद अरशद

जौनपुर। 7 मार्च को अंतिम चरण में होने वाले मतदान को लेकर शाहगंज तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया है।  जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में  एसडीएम शाहगंज नीतीश कुमार सिंह ने शनिवार को सभी ग्राम प्रधान, प्रबुद्ध नागरिक व क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए।
सुईथाकला क्षेत्र के थाना सरपतहां परिसर में हुई इस बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा कि शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
चुनाव में किसी भी तरह का खलल डालने वालों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ बहुत जल्द सख्त कार्रवाई शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भयमुक्त चुनाव कराने में प्रशासन की प्राथमिकता होगी।  आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप सभी लोगों को कार्य करने की सलाह दी। कहा कि किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
उप जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि सरपतहां थाने के अन्तर्गत गैरवाह , शेषपुरा, समोधपुर ,पूरा असालतखां आदि गांवो मे पीछली बार मतदान कम हुऐ थे । इस बार उस गांवो में लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताया कि अगर आपको प्रत्याशी पसंद नही है तो नोटा को दबाईऐ ।
चुनाव के दिन आप लोग प्रशासन का सहयोग लीजिऐ, जिससे कोई अशांति न फैलाऐ।क्षेत्राधिकारी शाहगंज  अंकित कुमार ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री किसी भी तरह न हो। आदर्श आचार संहिता का हर दिशा में पालन हो। जनता में जन विश्वास बढ़ाया जाए। जन विश्वास के लिए आईटीबीपी के जवानों के साथ लगातार जनता से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील की जा रही है। 
इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिह ,  प्रधान संघ अध्यक्ष रामसकल वर्मा ,प्रधान रामजीत यादव प्रधान रमेश विन्द ,समीरूद्वीन ,छोटेलाल विन्द ,संगीता गौड , प्रधान रामसुभग ,अरूण सिह ,  प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ