ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक की हुई मौत
✍️संवाददाता-देवेन्द्र सिंह यादव
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। लेकिन ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार जौनपुर- शाहगंज मार्ग पर रात करीब 8:15 बजे बाजार में ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दिया। जिसमें ऑटो चालक सरायख्वाजा निवासी 35 वर्षीय अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के से उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा। जहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।उनकी मृत्यु की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने ट्रक का पीछा करके जासोपुर के पास घेर लिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम पर उतर आए। हालांकि इस दौरान पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया , और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
0 टिप्पणियाँ