दबंगों का हमले मे एक परिवार के आठ महिलाएं घायल
महिलाओं के मोबाइल व जेवर छीनने का आरोप
सरायख्वाजा के बबरखा गांव में हुई घटना
✍️देवेन्द्र सिंह यादव
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बबरखा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों के हमले में एक परिवार के 8 महिलाए घायल हो गए। जिनका उपचार के पीएचसी करंजाकला मे कराया गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार पर बबरखा गांव में साहबलाल यादव के परिवार से जमीन पर पड़ोसी लोग कब्जा करना चाह रहे थे, जिसका विरोध साहबलाल यादव ने किया और अपनी जमीन होने का दावा किया , इस दौरान नाली का विवाद को लेकर दोनों पक्षों मे नोकझोंक हुआ ।साहबलाल का आरोप है कि पड़ोसी दबंग लालता यादव, मैन बहादुर ,विजय बहादुर परिवार के लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और साहबलाल के घर में घुसकर महिलाओं को पीटना शुरू कर दिए। जिसमें धारदार हथियार लाठी डंडा मारे। इस दौरान 50 वर्षीय मिंता देवी, 40 वर्षीय रीता देवी, 20 वर्षीय अनीता देवी , 60 वर्षीय कैलाशी देवी, 40 वर्षीय इन्द्रा कला, 55 वर्षीय सुदामा देवी ,38 वर्षीय अनीता देवी ,15 वर्षीय सचिन घायल हुआ। हालांकि इस दौरान गांव के लोग दौड़े जिसके बाद मारने पीटने वाले लोग वहां से भाग गए। घायल मिन्ता देवी व साहबलाल का आरोप है कि पड़ोसी दबंग जाते-जाते मोबाइल व महिलाओं के जेवर छीनकर फरार हो गए। घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ